Harish Rawat On EVM Security : स्ट्रांग रूम के बस दिखे संदिग्ध, पूर्व सीएम ने EVM की सुरक्षा पर उठाए सवाल

उत्तराखंड (Harish Rawat On EVM Security) के पूर्व सीएम मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। आपको बता दें कि हरीश रावत के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में EVM और स्ट्रांग रूम में के आसपास कुछ मजदूर टहलते दिखाई दे रहे हैं जिसको लेकर हरीश रावत ने एवं और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

पूर्व सीएम ने EVM की सुरक्षा पर उठाए सवाल | Harish Rawat On EVM Security

हरदा के नाम से मशहूर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि जहां परिंदे भी पर नहीं करने चाहिए EVM स्ट्रांग रूम और उसके आसपास रायपुर स्टेडियम में मजदूर के वश में कुछ लोग स्ट्रांग रूम के आसपास टहलते और आते जाते दिखाई दे रहे हैं। Harish Rawat On EVM Security

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रश्न सत्ता की नियत का है। सत्ता की नियत में अगर खोट हो तो फिर उस पर विश्वास करना मुश्किल है। सत्ता की नियत में अगर कोर्ट हो तो ऊपर विश्वास करना कठिन के साथ ही घातक भी हो सकता है हरीश रावत ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। आपको बता दे की हरीश रावत के द्वारा शेयर की गई वीडियो के बाद राजनीतिक कल्याण में हलचल मच गई है। Harish Rawat On EVM Security

यह भी पढ़े |

नई तकनीक से पहली बार हुआ नामांकन, भाजपा प्रत्याशी ने डिजिटल इंडिया में लिया हिस्सा

ये भी पढ़े:  UPNL कर्मियों ने किया आंदोलन का एलान, 11 फरवरी से आंदोलन की रणनीति की तैयार | UPNL Workers Strike From 12 February
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.