उत्तराखंड में फिर बरसेंगे बादल, 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…

Heavy Rain Alert In Uttarakhand : उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। जिसको देखते हुए आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है।

आपको बता दें, मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई को राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार देहरादून, नैनीताल और चंपावत में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही उधमसिंह नगर जिले में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं, पहाड़ी जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे भूस्खलन और मार्ग बाधित होने का खतरा बना हुआ है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने आम जनता से सतर्क रहने और नदी-नालों के समीप न जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान यात्रा करने से बचें और पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें।

Srishti
Srishti