Heavy Rain In Almora : भारी बारिश बनी मुसीबत, 1 घंटे की बारिश से यातायात हुआ प्रभावित, भीमताल की सड़के तालाब में हुई तब्दील

उत्तराखंड (Heavy Rain In Almora) में जहां एक तरफ बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ों में बारिश आफत का कारण बन गई है। बुधवार 22 मई को भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौरव क्षेत्र में आई भारी बारिश के कारण ना पर मालवा गिरने से करीब 3 घंटे तक यातायात बन रहा जिसके चलते अल्मोड़ा और हल्द्वानी आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सड़कों पर मालवा आने के बाद राजस्व टीम के द्वारा जेसीबी से मालवा हटाकर यातायात शुरू किया गया आपको बता दें कि भारी बारिश से मालवा आने के कारण किसी तरह की जनहानि होने की खबर नहीं है। आपको बता दें कि 1 घंटे की हुई जोरदार बारिश के कारण कई क्षेत्रों की सड़क तालाब में तब्दील हो गई। सड़कों पर जलभराव होने से व्यापारियों, पैदल और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, तो वही भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, गरमपानी में हुई 1 घंटे की जोरदार बारिश में नगर पालिका की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। Heavy Rain In Almora

1 घंटे हुई जोरदार बारिश के बाद भीमताल भवानी ओखल कांडा बेतालघाट गर्म पानी मुक्तेश्वर धारी और रामगढ़ क्षेत्र में सड़कों पर मालवा आ गया आपको बता दें कि हमला घरों के साथ ही दुकानों में भी घुस गया, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतें हुई। दुकानों में रखा सामान मलवे के कारण खराब हो गया। सड़कों पर मालवा आने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ जिसके बारिश बंद होने के करीब 1 घंटे बाद यातायात को खोला गया।

बारिश से सुरक्षा दीवार और पोल क्षतिग्रस्त Heavy Rain In Almora

नौकुचियाताल के अंतिम छोड़ चनौती में बुधवार की शाम बारिश से झील किनारे सड़क की सुरक्षा दीवार और बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। नाव चालक अध्यक्ष दुर्गादत्त पलड़िया ने बताया कि बारिश से सुरक्षा दीवार को नुकसान पहुंचा है। साथ ही बिजली का पोल झील झुक गया है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम, लोनिवि और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द समस्या हल करने की मांग की गई है। Heavy Rain In Almora

यह भी पढ़े |

अल्मोड़ा में हुआ हादसा , अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार युवकों को टक्कर, 1 की मौत, 1 की हालत गंभीर