Heavy Rain in Uttarakhand: भारी बारिश के चलते यमुना नदी ने दिखाया रौद्र रूप, देहरादून में भी आज स्कूल रहे बंद……

उत्तराखंड राज्य में लगातार भारी बारिश से लोगों को दिक्कतों (Heavy Rain in Uttarakhand) का सामना करना पड़ रहा है। द्वितीय केदार मध्य महेश्वर धाम में भारी बारिश से रास्ते का पुल टूटने से आवाजाही ठप हो गई है जिसके कारण कांवड़िए भी फस गए हैं।

मध्य महेश्वर धाम को जोड़ने वाला पुल बहा (Heavy Rain in Uttarakhand)

आपको बता दे उत्तराखंड में आजकल भारी बारिश के चलते यमुना नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। यह भारी बारिश आजकल प्रदेश में आफत बनकर सभी को दिक्कत में डाल रही है। रुद्रप्रयाग जिले में रात बनतोली संगम पर भारी बारिश के कारण द्वितीय केदार मध्य महेश्वर धाम को जोड़ने वाला पुल बह गया जिसकी वजह से यातायात ठप हो गया और कई यात्रियों के साथ कांवडियों के फंसने की सूचना भी प्राप्त हुई।

नुकसान का लिया जाएगा जायज़ा (Heavy Rain in Uttarakhand)

जानकारी के अनुसार अभी तक यमुना नदी में उफान आने से कोई जनहानि नहीं हुई है, मगर मलबा, बोल्डर और पत्थरों के इकट्ठे होने की वजह से मंदिर परिसर को काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का जायजा मार्ग खुलने पर लिया जाएगा जिसके लिए तहसीलदार को राजस्व टीम के साथ जायजा लेने भेज दिया गया है।
आपको बता दे रात भर जान की चट्टी यमुनोत्री के बीच अफरा तफरी मची रही जिसमें यमुना नदी का रौद्र रूप भी देखा गया।

देहरादून के शिक्षा केंद्रों में एक दिन का अवकाश Heavy Rain in Uttarakhand

भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा राज्य के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में भी रात भर से तेज बारिश देखी गई। तेज बारिश के चलते आज देहरादून शहर में एक से 12वीं तक के सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षा केंद्र में अवकाश घोषित किया गया। मौसम विभाग द्वारा सभी को सचेत रहने का आग्रह किया गया है। Heavy Rain in Uttarakhand

ये भी पढ़े:  अब श्रीनगर में गुलदार का आतंक, घर के आंगन से बच्चे को उठाया, मौत | Leopard Attack In Srinagar

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड के कई जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, लगातार बरस रहे बदल…….

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.