IMD ने जारी किया 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट,  520 सड़कें बंद…

Heavy Rain Yellow Alert, 520 Roads Shut : उत्तराखंड में लगातार हो रही  बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने गुरुवार को फिर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।

आज यानी 4 सितंबर को सुबह से ही धूप देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जिसमें नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब सड़कों पर भी दिखाई देने लगा है। मलबा और भूस्खलन के कारण कुल 520 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार इनमें 5 राष्ट्रीय राजमार्ग, 27 राज्य मार्ग, 17 मुख्य जिला मार्ग, 8 अन्य जिला मार्ग और 164 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।

जिलेवार स्थिति की बात करें तो पौड़ी में 71, टिहरी में 43, चमोली में 53, रुद्रप्रयाग में 43, उत्तरकाशी में 65, देहरादून में 49, हरिद्वार में 5, पिथौरागढ़ में 51, चंपावत में 9, अल्मोड़ा में 86, बागेश्वर में 12, नैनीताल में 32 और ऊधमसिंह नगर में 1 सड़क बंद हैं।

Srishti
Srishti