25 मई (Hemkund Sahib Kapat Open) को सभी श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहब के कपाट खोल दिए गए हैं शुक्रवार को हेमकुंड साहब यात्रा के लिए गुरुद्वारा गोविंदघाट से पांच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ था।
24 मई को पांच प्यारों का जत्था हुआ था रवाना | Hemkund Sahib Kapat Open
आपको बता दें कि शुक्रवार को गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह और बीकेटीसी की उपाध्यक्ष किशोर पवार ने पांच प्यार के पहले जत्थे को हेमकुंड साहब के लिए रवाना किया था जो दोपहर 3:00 बजे घांघरिया पहुंचा था। इसके बाद 25 मई को सुबह 9:30 बजे “जो बोले सो निहाल” के जयकारों के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधि विधान से खोल दिए गए हैं।
हेमकुंड साहिब की यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए सरकार और प्रशासन के द्वारा यात्रा रास्ते पर अलग-अलग व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाने का दावा किया गया है। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सुरक्षा को देखते हुए यात्रा की शुरुआती दिनों में हर रोज 3500 श्रद्धालुओं की सीमा निर्धारित की गई है। Hemkund Sahib Kapat Open
यह भी पढ़े |
25 मई को खोले जाएंगे कपाट, 8 फीट बर्फ से ढका सिखों का तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब |