Niti Valley में जमी नदी और झरने, पर्यटक वादियों का लुत्फ लेने पहुंच रहे चमोली |

नए साल से पहले (Niti Valley) सर्दियों के खुशी में मौसम में पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने उत्तराखंड के नीति घाटी तक पहुंच रहे हैं पार्टी में कड़ाके की ठंड के चलते हैं नदी नाले जमे हुए हैं जो पर्यटकों को आप अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। खुशनुमा मौसम के चलते पर्यटक औली, गोरसो सहित अन्य जगह बड़ी तादात में पहुंच रहे हैं। जोशीमठ पहुंचे पर्यटक बड़ी तादाद में सीमांत क्षेत्र के गांव की खूबसूरती देखने पहुंच रहे हैं। आपको बता दें की नीति घाटी (Niti Valley) में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके कारण वहां बहाने वाले नदी और झरने जमे हुए हैं।

कड़ाके की ठंड के चलते जमे Niti Valley के नदी-नाले

नीति गांव में नीति घाटी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते घाटी के सभी लोग निकले निचले क्षेत्र में आ गए हैं, जिसके चलते गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़क और पहाड़ी पर जमकर हवा में जमे झरने आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ठंड के चलते यहां सड़कों पर भी पाला जमा हुआ है जिससे स्थानीय वाहनों से ही पर्यटक घाटी तक पहुंच पा रहे हैं।

Niti Valley को किया जा रहा प्रमोट

नीति घाटी के स्थानीय पर्यटन टूर ऑपरेटर संतोष कुमार का कहना है की औली के साथ नीति घाटी को भी प्रमोट करने के लिए पर्यटकों को वहां भेजा जा रहा है। नए साल में उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा पार्वती जिलों में जहां बारिश और बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंडक बढ़ेगी 31 दिसंबर के बाद पर्वतीय जिलों में बारिश और पटवारी की होने की संभावना है।

यह भी पढ़े

पहली बार कोई ज्योतिष्पीठ के आचार्य करेंगे चारधाम की यात्रा, शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा |