Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) आईटीआई प्रधानाचार्य भर्ती जिसके लिए 18 दिसंबर तक आवेदन हुए, आवेदकों के लिए आवेदन पत्र में संशोधन के लिए दोबारा से विंडो खोले जा रही है। UKPSC के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार से आवेदक अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे।
मोबाइल नंबर में नहीं होगा बदलाव | UKPSC
आवेदन पत्र में सुधार के लिए 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक की तारीक तय की गई है, जिसमें सभी आवेदक अपने आवेदन पत्र में संशोधन या गलती सुधार कर सकेंगे। आपको बता दें कि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को छोड़कर बाकी सभी चीज संशोधित हो सकेगी। एक बार एडिट होने के बाद वही डाटा अंतिम माना जाएगा।
आवेदकों के द्वारा आवेदन पत्र में कैटेगरीज या सब कैटेगरीज को चेंज करने पर विज्ञापन में दी गई फीस के हिसाब से शुल्क भी देना होगा। एक बार संशोधन के बाद किसी भी दिशा में ऑनलाइन प्रविष्टियों में चेंज नहीं किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े |
नीति घाटी में जमी नदी और झरने, पर्यटक वादियों का लुत्फ लेने पहुंच रहे चमोली |