Hidden Camera in Female Washroom: देहरादून में भी अब महिला सुरक्षा पर सामने आई चौंकाने वाली खबर, महिला शौचालय में मिला 1 कैमरा…..

देहरादून में बल्लूपुर स्थित आनंदम रेस्टोरेंट का चौंकाने वाला किस्सा (Hidden Camera in Female Washroom) आया सामने। देशभर में महिला सुरक्षा पर लगातार उठ रहे सवाल।

महिला शौचालय में पाया गया कैमरा (Hidden Camera in Female Washroom)

देशभर में महिलाओं की सुरक्षा पर उठ रहे सवालों के बीच अब देहरादून में भी महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। देहरादून के मशहूर बल्लूपुर स्थित आनंदम रेस्टोरेंट में महिला शौचालय में एक कैमरा पाया गया। उत्तराखंड की महिलाएं भी अब लगातार हो रही घटनाओं के चलते असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

आक्रोशित लोगों ने किया रेस्टोरेंट स्टाफ का घेराव (Hidden Camera in Female Washroom)

जानकारी के अनुसार यह खबर वायरल वीडियो से सामने आई है। वीडियो में साफ दिखाया गया है कि महिला शौचालय में कैमरा लगाया गया था इसके बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। वहां उपस्थित सभी लोगों ने आक्रोश दिखाते हुए इस बात का विरोध किया। मामला सामने आने के बाद रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। महिला सुरक्षा अब देश के लिए एक बड़ा मुद्दा बन चुका है।


उत्तराखंड की महिलाओं के लिए यह एक चौंकाने वाली खबर है। लोगों द्वारा वहां के स्टाफ का घेराव किया गया। पुलिस द्वारा मामले की जल्द से जल्द जांच की जाएगी। फिलहाल मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है और मामले का पूरा खुलासा होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी। इस मामले की जो भी सच्चाई है वो खुलासा होने के बाद ही पता लग पाएगी ।

यह भी पढ़ें

कोलकाता डॉक्टर रेप हत्या मामले में 17 अगस्त को देशभर में होगा विरोध प्रदर्शन, कई सेवाएं रहेंगी बाधित…..

ये भी पढ़े:  पंतनगर में बरामद हुआ शव , दर्दनाक हत्या का मामला....
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.