Hindi Journalism Day 2024: प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह, होनहार विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से किया सम्मानित

आज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक और मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार रहे। समारोह में (Hindi Journalism Day 2024) सभी ने पत्रकारों के योगदान की भूमिका को बढ़ावा देते हुए उनकी खूब तारीफ की।

पत्रकारों और पुलिस को किया सम्मानित (Hindi Journalism Day 2024)

आज समारोह के दौरान प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा दोनों अतिथियों को फूल माला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। आपको बता दे कि आज हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सभी को पत्रकारिता दिवस की बधाई देने के साथ उन्हें सत्य बोलने और सुनने दोनों की कठिनाइयों का सामना करने के लिए हौसला बढ़ाया।
अभिनव कुमार ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है जो कि समाज को आईना दिखाने का काम करता है।

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड राज्य के विकास में पत्रकारों की अहम भूमिका है। पत्रकारों के साथ-साथ पुलिस को भी अनेकों जटिलताओं का सामना करना होता है। सोशल मीडिया के इस दौर में सत्य बोलना और सुनना दोनों ही कठिन है, जिसकी वजह से पत्रकारों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। इसके बाद उन्होंने अपने कुछ अनुभव सभी के साथ बांटे। Hindi Journalism Day 2024

पत्रकारिता का बताया महत्व (Hindi Journalism Day 2024)

साथ-साथ मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह द्वारा कहा गया की हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए पत्रकार समाज को एक साथ काम करना होगा। हिंदी भाषा राष्ट्र की उन्नति, प्रगति और निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। नए जमाने के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में भी बहुत से बदलाव किए जा रहे हैं। हिंदी भाषा के प्रचार में पत्रकार समाज की बहुत जरूरत होती है। जिसकी वजह से सभी लोगों में पत्रकार को बहुत सम्मान दिया जाता है।

ये भी पढ़े:  MLA Shaila Rani Health Deteriorated : मां को अब प्रार्थनाओं की भी जरूरत , बेटी ऐश्वर्या रावत ने की देवतुल्य जनता से भावुक अपील, विधायक शैला रानी की हालत गंभीर

जानिए समारोह में कौन-कौन हुए शामिल (Hindi Journalism Day 2024)

इस अवसर पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एसपी देहात स्वपन किशोर, सीओ सिटी जूही मनराल, विपिनचंद्र पाठक, नगर कोतवाली निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, सिडकुल मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, समाज सेवी विशाल गर्ग, तेजप्रकाश साहू, श्रीमती अंजू द्विवेदी, नेहा मलिक, आरती सैनी, अशोक जोशी, कमला जोशी, संतोष चौहान,

मीनाक्षी जोशी, डा.बीडी जोशी, डा.रविकांत शर्मा, भगवती शरण अग्रवाल, अरुण खन्ना, योगी रजनीश तथा सुनील दत्त पांडेय , बृजेन्द्र हर्ष , आदेश त्यागी , संजय आर्य , अमित कुमार शर्मा, कौशल सिखौला, गोपाल रावत ,जोगेंद्र सिंह मावी, अमित कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र चौधरी, अविक्षित रमन, रमेश खन्ना, पी एस चौहान, कुमार दुष्यंत, रामचंद्र कनोजिया, सजंय रावल, डॉ प्रदीप जोशी, बालकिशन शास्त्री Hindi Journalism Day 2024

डॉ रजनीकांत शुक्ल, रोहित सिखौला ,श्रवण कुमार झा, प्रवीण झा, दीपक नोटियाल, डॉ राधिका नागरथ, गोपाल कृष्ण पटुवर, कुलभूषण शर्मा, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, डॉ शिवा अग्रवाल, अनूप सिंह, कृष्णमणि त्रिपाठी, संदीप शर्मा, कुलदीप अग्रवाल, संदीप रावत, मनोज खन्ना, नरेश गुप्ता, तनवीर अली, आशु शर्मा, डॉ हिमांशु द्विवेदी, गुरप्रीत कालरा, देवेन्द्र शर्मा, राजकुमार पाल, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, रामेश्वर गोड़

नरेश दीवान शैली, शिव कुमार शर्मा, मेहताब आलम, आवेश अंसारी, ब्रजपाल सिंह, अस्वनी शर्मा, अस्वनी अरोड़ा, प्रतिभा वर्मा, नीलम सैनी, नरेन्द्र ढल्ला, संजय संतोषी, जगदीश शर्मा देशप्रेमी, अहसान अंसारी, राव रियासत पुंडीर, आवताब खान, सुनील मिश्रा, सुरेंद्र शर्मा, डॉ रुपेश शर्मा, डॉ प्रवेंद्र कुमार, विवेक शर्मा, मुदित अग्रवाल, डॉ पंकज कौशिक, आशीष मिश्रा, एम एस नवाज, दीपक मिश्रा, अरुण मिश्रा, मुकेश वर्मा, गुलशन नैयर, सुभाष कपिल, संजीव। Hindi Journalism Day 2024

ये भी पढ़े:  पर्यटन मुहिम का दिखा असर, राज्य के 4 गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

यह भी पढ़ें

देहरादून के श्रद्धा और अभिषेक ने 1 घंटे 27 मिनट तक प्रस्तुति देकर बनाया नया रिकॉर्ड, तुंगनाथ के बाद पंचकेदार होगा नया लक्ष्य

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.