HMPV Case in India: चीन के बाद अब भारत में भी HMPV के 2 मामले सामने आए हैं। सोमवार को कर्नाटक राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई मामले की जानकारी।
भारत में दर्ज हुए 2 मामले
आपको बता दे, चीन में फैले खतरनाक HMPV से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, जिससे लोगों को कोरोना के दिन याद आ गए। ऐसे में आज भारत में भी 2 मामले सामने आए हैं। बेंगलुरु शहर में HMPV का दूसरा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दोनों मरीज कर्नाटक के रहने वाले हैं जो की 3 और 8 महीने के शिशु हैं। आपको बता दे, पिछले कुछ दिनों से 8 महीने के शिशु को बुखार होने की वजह से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद पता चला कि वह HMPV का मामला है।
सतर्कता बरतने की हिदायत
आपको बता दे, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा इन दोनों मामलों की पुष्टि की गई है। चीन में इस नए वायरस की खबर सुनने के बाद भारत में लगातार सतर्कता बरतने की हिदायत दी जा रही है। जानकारी के अनुसार, बच्ची का इलाज उत्तरी बेंगलुरु के निजी अस्पताल में चल रहा है, साथ ही कर्नाटक राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहा गया कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।