Holi Update 2024: आधुनिक ट्रेंड के साथ मनाई जाएगी इस साल होली, उत्तराखंड में मनाई जाएगी 2 दिन होली

उत्तराखंड में होली 2024 के (Holi Update 2024) लिए बाजार रंगों से भर गए हैं। हर साल की तरह इस साल भी बाजार में खूब चहल-पहल दिखाई दे रही है। बाजार में रंगों और पिचकारियों का ट्रेंड बदलता जा रहा है। इस बार बच्चों के होली खेलने के लिए कई आधुनिक तरह की पिचकारियों मंगाई गई हैं।

अब दीपावली के तर्ज पर मनाई जाएगी होली (Holi Update 2024)

अब दीपावली में स्काई शॉट, हथगोले और अनार जैसे बम होली में भी कलर क्रैकर्स के नाम से प्रसिद्ध हो रहे हैं। यह छोटे बच्चे और बड़ों को काफी पसंद आ रहे हैं। आजकल बच्चों को पिचकारियों में पानी भरने की मेहनत ना करनी पड़े इसके लिए कई इलेक्ट्रॉनिक गन आ गई है। इसकी खासियत यह है कि इसे पानी में डुबोते ही अपने आप पिचकारी लोड हो जाती है। इसके साथ इसमें कई सुविधा भी दी गई है जैसे कि बजूका, म्यूजिकल माउजर और 3 इन 1 वैरायटी है, इसमें गुलाल डालने, पानी भरने और दोनों मिक्स करने की सुविधा भी दी गई है।

क्या – क्या होंगी इन कलर पटाखों की कीमत (Holi Update 2024)

आधुनिक तकनीकी वाली यह पिचकारियां कीमत में भी काफी महंगी है। बाजार में इनकी कीमत 600 से ₹3000 तक की है। आपको बता दें कि 7 से लेकर 30 शॉट के स्काई क्रैकर्स कलर्स है, जिनको जलाते ही शॉट्स आसमान में जाकर फूटते हैं और आसमान गुलाल के रंगों में रंग जाता है। इनकी कीमत 20 से लेकर ढाई हजार रुपए तक है। वही ₹250 की बबल और फाग कलर गन सोशल मीडिया के लिए रील्स और फोटोग्राफी के लिए काफी पसंद की जा रही है। बाजार में 500 एमएल से लेकर 6 किलोग्राम के गुलाल से भरे सिलेंडर भी लाए गए हैं, जिससे कई मिनट तक गुलाल निकलता रहता है। इसकी कीमत 200 से ₹1300 तक की है।

ये भी पढ़े:  विभाग को 7 करोड़ मिलने पर भी नहीं लगाए गए क्रैश बैरियर, खुल रही सड़क सुरक्षा की पोल…..

इसी के साथ-साथ बच्चों के लिए ड्रोन वाले कलर पटाखे भी आए हैं। इसे जलाते ही बम हवा में उड़ने के साथ गुलाल फेंकता है इसकी कीमत 160 रुपए है। इस बार बाजार में थ्री डी मुखोटे और रंगीन विग भी देखी जा रही है। Holi Update 2024

यह भी पढ़ें

देहरादून कनेक्शन के साथ गिरफ्तार हुआ ISIS एजेंट, कई आतंकवादी हमलों को दिया अंजाम

उत्तराखंड में 2 दिन मनाई जाएगी होली, जाने इस बारे में क्या कहते है पंचांग

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.