आई लव मोहम्मद के नारों से गूंजा पटेल नगर, पुलिस बल ने संभाला मोर्चा…

“I Love Mohammad” Slogans Spark Tension in Dehradun’s Patel Nagar : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते रविवार आई लव मोहम्मद की तख्तियां और बैनर लिए मुस्लिम समाज पटेल नगर थाना क्षेत्र में सड़कों पर उतर आया। देखते ही देखते ब्रह्मपुरी इलाके में भीड़ उमड़ पड़ी और नारेबाजी शुरू हो गई, जिसके कारण पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और सड़क पर जाम लग गया।

जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ पर काबू पाना शुरू किया। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के द्वारा भारी बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था बिगड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों पर नजर रखने के लिए भी विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा फिलहाल पूरे मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Srishti
Srishti