उत्तराखंड के IAS Raghav Langer होंगे केंद्र सरकार के नए निदेशक, जाने किन पदों पर होंगे नियुक्त |

उत्तराखंड संवर्ग 2009 बैच के IAS अधिकारी Dr. Raghav Langer को ACC (Appointment Committee Of Cabinet) द्वारा भारत सरकार में निदेशक के पद पर दो वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि वे जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार में निदेशक के पद पर नियुक्त होंगे।

Dr. Raghav Langer उत्तराखंड कैडर 2009 बैच के आईएएस अधिकारी पिछले 5 वर्षों से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर राज्य में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त थे। Dr. Raghav Langer ने उत्तराखंड में पहले भी कई अहम भूमिकाओं में अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है, जिसमें वह विशेष कर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के तौर पर लगभग साढ़े तीन सालों के लिए 2013 की भीषण आपदा के बाद केदार घाटी में पुनर्निर्माण, जीर्णोधार कार्य में शामिल थे।

Raghav Langer 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में हुए थे नियुक्त

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद ज्यादा संवेदनशील स्थिति में उनके द्वारा कई अहम पदों पर योगदान दिया गया, जिसमें जिलाधिकारी पुलवामा (दक्षिणी कश्मीर का संवेदनशील जिला) और जिलाधिकारी कटुआ, जम्मू कश्मीर में वाहासहातित योजनाओं के कार्य करने के लिए राज्य में बनी एजेंसी इकोनामिक रिकंस्ट्रक्शन एजेंसी (ERA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जम्मू डिवीजन के डिवीजनल कमिश्नर के पद के साथ ही वह वर्तमान में सचिव नियोजन विकास एवं निगरानी विभाग जम्मू कश्मीर सरकार के पद पर कार्यरत थे।

यह भी पढ़े

Pauri : अब पुलिसकर्मियों को मिलेगी चाय और अलाव की सुविधा, एसएसपी ने दिए निर्देश |

ये भी पढ़े:  Route Diversion Plan In Haldwani: पुल मरम्मत के चलते 6 दिन तक रहेगा यातायात प्रभावित, हल्द्वानी जाने का है प्लान तो जरूर पढ़े यह खबर….
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.