IGNOU में गृह विज्ञान में स्नातक कोर्स की शुरुआत, जानिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि…

IGNOU Start Home Science Course: IGNOU यूनिवर्सिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। IGNOU ने नई पहल करते हुए में इस वर्ष से गृह विज्ञान का कोर्स शुरू किया है। अब छात्र घर बैठे भी होम साइंस से ग्रेजुएशन कर सकेंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि

इग्नू ने शैक्षणिक सत्र जुलाई 2025 से गृह विज्ञान (Home Science) में चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में उपलब्ध रहेगा, जिससे विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे।

आपको बता दें, इस कोर्स को NEP 2020 और यूजीसी के पाठ्यक्रम ढांचे के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 जुलाई 2025 तक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्या मिलेगा इस कोर्स में?

बता दें, इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मानव विकास, पारिवारिक अध्ययन, खाद्य एवं पोषण, वस्त्र एवं परिधान विज्ञान, सामुदायिक संसाधन प्रबंधन, विस्तार और संचार जैसे विषयों का गहराई से अध्ययन कराया जाएगा। इग्नू देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि यह कोर्स छात्रों को कौशल विकास, आजीविका और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए भी सक्षम बनाएगा।

कोर्स की प्रमुख जानकारी:

जानकारी के अनुसार, इग्नू के नए गृह विज्ञान कोर्स में दाखिले के लिए छात्र का 12वीं पास होना जरूरी है। यह कोर्स कम से कम तीन साल और ज्यादा से ज्यादा छह साल में पूरा किया जा सकता है। पढ़ाई की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगी, यानी छात्र अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं। परीक्षा साल में एक बार होगी। साथ ही, हर साल की फीस ₹5000 है, लेकिन इसके अलावा पंजीकरण और विकास शुल्क अलग से देना होगा। पूरे कोर्स को पूरा करने के लिए छात्रों को 120 क्रेडिट हासिल करने होंगे।

कोर्स के उद्देश्य

गृह विज्ञान के मूलभूत विषयों की समझ देना

व्यावसायिक और सामाजिक क्षेत्रों के लिए कौशल विकसित करना

विद्यार्थियों को समाजसेवा, पोषण, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करना

कौन से साल में मिलेंगे सर्टिफिकेट

नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार इस कोर्स में बहु-निकास विकल्प दिए गए हैं, यानी आप जितने साल पढ़ाई करें, उसके हिसाब से आपको सर्टिफिकेट या डिग्री मिल सकती है। 1 साल पढ़ाई करने के बाद आपको अंडर ग्रेजुएट सर्टिफिकेट मिलेगा। 2 साल पूरे करने पर आपको अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा दिया जाएगा। 3 साल की पढ़ाई पूरी करने पर आप बीए गृह विज्ञान की डिग्री पा सकते हैं। और अगर आप 4 साल पूरा करते हैं, तो आपको बीए (ऑनर्स) गृह विज्ञान की डिग्री मिलेगी।

Srishti
Srishti