IGNOU अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, इग्नू ने अपने पाठ्यक्रम में क्या बदलाव, एक ही कोड से मिल सकेगा डिप्लोमा, प्रमाण पत्र और डिग्री |

IGNOU (इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय) ने अपने शैक्षणिक सत्र 17 जनवरी 2024 से अपने पाठ्यक्रम में बदलाव किए है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 4 वर्षीय (थ्री प्लस वन) स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम कार्यक्रम में पठन-पाठन शुरू किया जाएगा। इसमें छात्रों को बहुविषयक में प्रवेश लेने और छोड़ने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही 1 साल के बाद प्रमाण पत्र, 2 साल के बाद डिप्लोमा और 3 साल के बाद डिग्री तो वही 4 साल के बाद ऑनर्स (रिसर्च) की डिग्री मिलेगी।

इग्नू में हुआ 4 वर्ष से स्नातक डिग्री कार्यक्रम का लॉन्च | IGNOU

यूजीसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एंड जगदीश कुमार ने हाल ही में इग्नू के 4 वर्ष से स्नातक देवी कार्यक्रमों को लांच किया है उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि प्रोग्राम में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास के बारे में भी जानकारी दी जाएगी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्र निदेशक डॉ अनिल कुमार डिमरी ने जानकारी दी कि स्नातक के 17 प्रोग्राम में 4 वर्ष से डिग्री कार्यक्रम शुरू किया जा चुके हैं।

4 साल के स्नातक डिग्री प्रोग्राम में 4 सालों में कुल 160 क्रेडिट अर्जित करने होंगे छात्रों के पास मल्टीप्ल एंट्री एग्जिट का विकल्प होगा जिसके साथ ही 1 साल के बाद प्रमाण पत्र 2 साल के बाद डिप्लोमा 3 साल के बाद दिए इन मेजर कॉमर्स में बीकॉम इन मेजर और विज्ञान संकाय में बीएमसी इन मेजर की डिग्री दी जाएगी।

IGNOU में 4 साल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 107 क्रेडिट प्राप्त करने पर ऑनर्स रिसर्च की डिग्री प्राप्त होगी इन चार सालों में स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में छात्र एक साथ मेजर डिग्री के साथ दूसरी माइनर डिग्री की भी पढ़ाई कर सकेंगे दोनों डिग्री के क्रेडिट उनके मुख्य डिग्री में जोड़े जाएंगे सभी छात्रों को एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट का लाभ भी प्राप्त होगा इसके अलावा छात्रों को अपनी पसंद के किसी भी विषय की पढ़ाई और अन्य विश्वविद्यालय और स्वयं प्लेटफार्म से ऑनलाइन पढ़ाई की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी ।

इग्नू ने जनवरी 2024 सत्र में बीए जी और बीएससी जी की जगह पर तीन विषयों के साथ स्नातक कार्यक्रम बीए एम बीएससी एम शुरू किया है। यह पहली बार है कि इग्नू में तीन विषयों के साथ स्नातक कार्यक्रम होंगे। इसका लाभ उन शिक्षार्थियों को मिलेगा जो अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और अध्यापन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। छात्र-छात्राओं प्रवेश लेने के लिए प्रवेश से पहले इग्नू देहरादून में संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े |

ESMA : उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारियों पर लागू हुआ एस्मा, 6 महीने नहीं कर सकेंगे हड़ताल |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.