उत्तराखंड (Illegal Alcohol) के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने एक घर के बाहर कच्ची शराब भेज रही महिला को गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है रविवार शाम सीआई गोल्डी घुघत्याल टीम के साथ गश्त कर रही थी।
अगस्त के दौरान सीआई गोल्डी मछली मार्केट से गली नंबर 16 की तरफ से गुजर रही थी तब वहां पर उन्होंने एक मकान के बाहर बैठी महिला के पास खड़े लोगों को भागते हुए देखा। महिला के पास एक एलन में कच्ची शराब थी जिसे वह वहां पर लोगों को भेज रही थी।
20 लीटर शराब की जब्त | Illegal Alcohol
पुलिस के द्वारा पूछताछ किए जाने पर पुलिस ने अपना नाम नीलिमा सरकार निवासी गली नंबर 16 गोविंद नगर थाना ट्रांजिशन कैंप बताया है। महिला ने बताया कि जब ग्राहक आते हैं तो वह ऐलन से शराब थैली में भरकर बेचती।है उसके पति बीमार होने की वजह से उसको यह काम करना पड़ रहा है पुलिस ने गैलन में रखी कारी 20 लीटर कच्ची शराब जप्त की है। Illegal Alcohol