भारतीय सैनिक अकैडमी (IMA) के कमांडेंट रेफ्रिजरेटर लेफ्टिनेंट जनरल बीके मिश्रा बुधवार को सेवानिवृत हो गए। 38 साल से ज्यादा की सैन्य सेवा में वह सेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। उनके स्थान पर आज लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन को आईएमए का नया कमांडेंट बनाया गया है।
लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन IMA के 52वें कमांडेंट है। निवर्तमान कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने कमांडेट बैटन लेफ्टिनेंट जनरल जैन को सौंपी। इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने आईएमए युद्ध स्मारक पर बलिदानी सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। वह आईएमए से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर दिसंबर 1985 में जम्मू कश्मीर राइफल के 17 में बटालियन में कमीशन हुए थे। New Commandant
जनरल मिश्रा ने आईएमए के लिए उठाए महत्वपूर्ण कदम | IMA New Commandant
आईएमए कमांडेंट रहते हुए जनरल मिश्रा ने आईएमए के प्रशिक्षण और संरचनात्मक ढांचे में काफी बदलाव किए हैं। उनके द्वारा युद्ध में इस्तेमाल होने वाली प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए अत्यधिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भी कई नए कदम उठाए गए हैं। IMA New Commandant