IMA को मिले नए कमांडेंट, जाने कौन है वो, जिन्हे सौंपा गया यह पदभार | New Commandant Lt. Gen Sandeep Jain

भारतीय सैनिक अकैडमी (IMA) के कमांडेंट रेफ्रिजरेटर लेफ्टिनेंट जनरल बीके मिश्रा बुधवार को सेवानिवृत हो गए। 38 साल से ज्यादा की सैन्य सेवा में वह सेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। उनके स्थान पर आज लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन को आईएमए का नया कमांडेंट बनाया गया है।

लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन IMA के 52वें कमांडेंट है। निवर्तमान कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने कमांडेट बैटन लेफ्टिनेंट जनरल जैन को सौंपी। इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने आईएमए युद्ध स्मारक पर बलिदानी सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। वह आईएमए से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर दिसंबर 1985 में जम्मू कश्मीर राइफल के 17 में बटालियन में कमीशन हुए थे। New Commandant

जनरल मिश्रा ने आईएमए के लिए उठाए महत्वपूर्ण कदम | IMA New Commandant

आईएमए कमांडेंट रहते हुए जनरल मिश्रा ने आईएमए के प्रशिक्षण और संरचनात्मक ढांचे में काफी बदलाव किए हैं। उनके द्वारा युद्ध में इस्तेमाल होने वाली प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए अत्यधिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भी कई नए कदम उठाए गए हैं। IMA New Commandant

यह भी पढ़े |

नवनियुक्त मुख्य सचिव ने संभाला पदभार, यूसीसी को बताया प्राथमिकता | Uttarakhand’s First Female Mukhya Sachiv

ये भी पढ़े:  भगत सिंह कोशियारी ने किए कैलाश मानसरोवर और ओम पर्वत के दर्शन, प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार…..
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.