IMD Issued Fog Yellow Alert : उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। मैदानी क्षेत्रों में एक बार फिर ठंड और कोहरे का असर बढ़ सकता है। जिसके चलते मौसम विभाग ने 24 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें, IMD के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहने के आसार हैं। वहीं, खासकर ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिलों में कोहरे के कारण तापमान में गिरावट महसूस की जा सकती है।
वहीं, आने वाले दिनों की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 28 और 29 दिसंबर को पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
