Increase In Water Bill Rate : महंगा हुआ पानी, स्कूल के समय में भी बदलाव, जाने 1 अप्रैल से क्या हुए बदलाव….

1 अप्रैल से (Increase In Water Bill Rate) हरिद्वार-देहरादून हाईवे, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर गाड़ियों का टोल टैक्स बढ़ाया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को नेशनल हाईवे पर सफर करने के लिए जब से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इसके साथ ही पानी के बिल में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी। जिन लोगों ने पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं करवाए हैं, उनके पैन कार्ड रद्द हो सकते हैं साथ ही रद्द हुए पैन कार्ड को फिर से एक्टिवेट करने के लिए जुर्माना भरना होगा।

पानी के बिल में होगी 9 से 15% की बढ़ोतरी | Increase In Water Bill Rate

1 अप्रैल से पानी के बिलों में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी पानी के घरेलू बिलों में 9 से 11 और कमर्शियल पानी के बिलों में 15% का इजाफा होगा। वित्त विभाग के द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि हर साल 1 अप्रैल से अपने आप ही पानी के बिलों में यह बढ़ोतरी होगी, अलग से कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें की बढ़ोतरी भी सिर्फ 2013 की पानी की दरों के आधार पर की जाएगी घरेलू पानी के बिलों का निर्धारण शहरों में भवन टैक्सhttps://ujs.uk.gov.in/ के तहत ही तय किया जाता है तो वही गांव में पानी के बिलों का निर्धारण घर में लगे प्रतिनिधि के आधार पर तय किया जाता है।

आज से बदले गए स्कूलों के समय | Increase In Water Bill Rate

सोमवार यानी 1 अप्रैल से शहर के स्कूलों के समय भी बदलाव किए गए हैं । केंद्रीय विद्यालय अब सुबह 7:50 पर खोले जाएंगे तो वही छुट्टी का समय 2:05 तय किया गया है इसी तरह दूसरे स्कूलों के समय में भी बदलाव किया जा सकता है।

ये भी पढ़े:  पिथौरागढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग में हुआ भूस्खलन, यातायात ठप, फंसे दर्जनों वाहन

ओटीएस स्कीम होगी आज से लागू | Increase In Water Bill Rate

आवास विभाग की ओटीएस स्कीम भी आज से से शुरू हो जाएगी इस स्कीम का फायदा अधिकतर देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण यानी (MDDA) क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को मिलेगा इसके तहत लोग ऐसे निर्माण जो अनियमित है उनका नियमित करवाने के लिए कंपाउंडिंग करवा सकते हैं आपको बता दें कि यह स्कीम 30 सितंबर तक चालू रहेगी।

यह भी पढ़े |

55 करोड़ के बॉन्ड नवयुग कंपनी के नाम, विपक्ष ने साधा सत्ता पार्टी पर निशाना

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.