IPS Kewal Khurana Passed Away: आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का 23 फरवरी 2025 को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। वह कैंसर से लंबे समय से लड़ रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन से उत्तराखंड पुलिस में शोक की लहर है।
एक काबिल आईपीएस अधिकारी
केवल खुराना 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और उन्हें तेजतर्रार अफसरों में गिना जाता था साथ ही वह उत्तराखंड कैडर से थे। अपने पूरे करियर में उन्होंने पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई अच्छे काम किए। वह देहरादून और ऊधमसिंहनगर के पुलिस कप्तान रह चुके थे। जब वह देहरादून में थे, तब उन्होंने यातायात (ट्रैफिक) सुधार के लिए बड़े कदम उठाए, जिनका असर आज भी दिखता है।
निधन से पूर्व केवल खुराना आईजी ट्रेनिंग के पद पर कार्यरत थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की ट्रेनिंग को और प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की थीं।
उत्तराखंड के पहले ट्रैफिक डायरेक्टर
केवल खुराना उत्तराखंड के पहले यातायात निदेशक (ट्रैफिक डायरेक्टर) बने थे। उन्होंने “ट्रैफिक ऑय” ऐप लॉन्च किया, जिससे सड़क यातायात को सुधारने में मदद मिली। उनके इस शानदार काम के लिए फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड भी मिला था। जिसके बाद, उन्हें जनरल कमांडेंट होमगार्ड बनाया गया। इस दौरान उन्होंने होमगार्ड जवानों को आधुनिक ट्रेनिंग दिलाई, जिसमें हथियार चलाने और बचाव कार्यों की ट्रेनिंग भी शामिल थी।
पुलिस ट्रेनिंग में सुधार
आईजी ट्रेनिंग के रूप में कार्य करते हुए खुराना ने आईपीसी और सीआरपीसी में इस्तेमाल होने वाले उर्दू शब्दों को सरल हिंदी भाषा में परिवर्तित करने की पहल की, जिससे पाठ्यक्रम को अधिक समझने योग्य बनाया गया।
साहित्य और संगीत में रुचि
केवल खुराना को साहित्य में गहरी रुचि थी। उन्होंने “तुम आओगे ना” नामक एक गीत श्रृंखला लिखी और उसका ऑडियो एल्बम भी लॉन्च किया।
हमेशा याद किए जाएंगे
केवल खुराना अपने समर्पण, कार्यकुशलता और नवाचारों के लिए याद किए जाएंगे। उनके योगदान से उत्तराखंड पुलिस और यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिले।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए x पर पोस्ट करते हुए कहा –
“उत्तराखण्ड कैडर के 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री केवल खुराना जी के असामयिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों मे स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्ति !”