Iran President Death : ईरान से बड़ी खबर, ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत, विदेश मंत्री समेत सवार सभी 9 लोगों की गई जान

ईरान (Iran President Death) के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर हादसे में निधन होने की पुष्टि की गई है राॅयटर्स को एक ईरानी अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ईरान में पार्वती इलाकों में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी उम्र 63 साल और विदेशी मंत्री हुसैन अमीर–अब्दुल्लाहियन का निधन हो गया है।

https://theindiainsights.com/en/support-israel-but-avoid-wider-war-with-iran-in-the-middle-east/

विदेश मंत्री समेत सवार सभी 9 लोगों की गई जान | Iran President Death

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर 19 मई रविवार शाम करीब 7:00 बजे लापता हुआ था जिसमें रईसी, विदेशी मंत्री हुसैन समेत 9 लोग सवार थे। आपको बता दें कि हादसे में सभी 9 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद उसमें किसी के बचने के संकेत नहीं मिले हैं। आपको बता दें कि ईरान के द्वारा चलाए जा रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ईरान के साथ ही रूस और तुर्की भी जुड़ गए हैं। Iran President Death

मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से पहले रईसी एक बांध परियोजना के उद्घाटन में शामिल होने गए थे। रईसी 2021 में ईरान के राष्ट्रपति चुने गए थे। ईरानी संविधान के अंतर्गत अगर किसी राष्ट्रपति के कार्यकाल की मृत्यु होती है तो सर्वोच्च नेता की सहमति के बाद फर्स्ट वॉइस प्रेजिडेंट कार्यभार संभालते हैं। फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट कार्यभार संभालने के बाद फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट और संसद के स्पीकर वाली काउंसलिंग ताजा चुनाव आयोजित करती है। Iran President Death

यह भी पढ़े |

Iran’s False Claims of Attack on Israel Spread Through Viral Video, Military Movements Unrelated

ये भी पढ़े:  CM Dhami Express Grief On Terror Attack On Indian Army : आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए 5 जवान, सीएम धामी ने जताया दुख
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.