Jaisalmer Bus Fire Broke out Update: मंगलवार 14 अक्टूबर को राजस्थान के जैसलमेर जोधपुर हाईवे पर स्लीपर बस में हुए अग्निकांड से 20 लोगों की मौत हो गई। 18 घंटे बाद भी शब्दों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है डीएनए सैंपलिंग के जरिए अब शुरू की पहचान की जाएगी।
आपको बता दें कि कल जैसलमेर से जोधपुर की तरफ एक पर जा रही थी तभी एक दम से रास्ते में एक ऐसी यूनिट में आग लग गई जो देखते ही देखते पूरे बस में फैल गई। बस में कल 57 यात्री सवार थे, आग लगने की घटना के बाद बस में कई लोग जिंदा जल गए तो वहीं कुछ लोगों ने खिड़कियां तोड़कर अपनी जान बचाई।
आपको बता दें कि अब तक प्रशासन के द्वारा अभी तक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन 20 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक 20 लोगों की जान जा चुकी थी।
