उत्तराखंड के (Janaakrosh Rally Pauri) पौड़ी शहर में आज संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर जनाक्रोश रैली करने का निर्णय लिया गया है जिसका व्यापार सभा ने भी समर्थन करते हुए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया पौड़ी में आयोजित हो रही जनकपुर शैली का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है।
11 बजे शुरू हुई रैली | Janaakrosh Rally Pauri
संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर पौड़ी में आज 11:00 बजे रामलीला मैदान में व्यापारी स्थानीय लोगों के साथ अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोग इकट्ठे होंगे। यहां से शहर में जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी। आपको बता दे की शहर के कोटद्वार रोड, धारा रोड बाजार, अपर बाजार, एजेंसी चौक, श्रीनगर रोड, लोअर बाजार, सिविल लाइन सहित अलग-अलग क्षेत्र में दुकान बंद रखी गई है। Janaakrosh Rally Pauri
जनाक्रोश रैली के बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने बताया कि राज्य निर्माण के आंदोलन की शुरुआत पौड़ी से ही हुई थी, लेकिन राज्य बनने के बाद सबसे ज्यादा नजर अंदाज भी इसी शहर को किया गया है, जिससे पलायन भी बढ़ा है। लेकिन सरकारों ने शहर के लिए घोषणाओं से ज्यादा कुछ नहीं किया, साथ ही उन्होंने बताया कि इससे आहत होकर एक बार फिर से यहां की रौनक लौटाने के लिए जनाक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। Janaakrosh Rally Pauri
यह भी पढ़े |
भारत में लहसुन की कीमत कर देगी हैरान, नेपाल में आधे से कम दामों में बिक रहा लहसुन |