विकासनगर में फिर चला जेसीबी, हटाए 104 अतिक्रमण, यूजेवीएनएल और पुलिस टीम रही मौजूद | JCB In Vikasnagar

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विकासनगर (JCB In Vikasnagar) की शक्ति नहर किनारे अतिक्रमण हटाने का कार्य दोबारा से शुरू हो गया है। आपको बता दें की शक्ति नहर किनारे ही अतिक्रमण हटाने के लिए यूजेवीएनएल, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है। सबसे पहले कुंज में जेसीबी से पक्के निर्माण तोड़े जा रहे हैं।

आपको बता दें कि विकास नगर की शक्ति नहर पटरी के किनारे शासन ने 600 से ज्यादा अतिक्रमण चिह्नित किए थे जिनमें से मार्च में टीम ने करीब 500 अतिक्रमण हटा दिए थे। अब ढालीपुर से कुल्हाल के बीच 104 अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। यूजीवीएनएल प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी।

क्या है पूरा मामला | JCB In Vikasnagar

यूजेवीएनएल ने परियोजना क्षेत्र में शक्ति नहर पटरी के किनारे करीब 600 से अधिक अतिक्रमण चिह्नित किए थे बीते 19 मार्च को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। तीन दिनों में UJVNL ने करीब 500 से अधिक अवैध निर्माण को ध्वस्त भी कर दिया था। ढालीपुर से कुलहाल के बीच भी अतिक्रमण हटाना था लेकिन तब यूजीवीएनएल ने कार्यवाही को रोक दिया।

यूजीवीएनएल ने जारी किए थे नोटिस | JCB In Vikasnagar


यूजीवीएनएल के द्वारा ढालीपुर से कुल्हाल के बीच 104 अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं। जिनमें 15 पक्के और 89 कच्चे निर्माण हैं। सभी अतिक्रमण कार्यों को यूजीवीएनएल ने नोटिस जारी कर दिए थे। अतिक्रमण (JCB In Vikasnagar) हटाने की कार्यवाही को लेकर यूजीवीएनएल, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच एक महीने से चर्चा चल रही थी। काफी मंथन के बाद निर्माण पर कार्यवाही के लिए 29 दिसंबर का दिन चुना गया।

ये भी पढ़े:  मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, 17,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए इस वर्ष दर्शन……

ढालीपुर से कुल्हाल से अतिक्रमण हटाए जाने के मौके पर एसडीएम विनोद कुमार, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ विकास नगर भाष्कर शाह, कोतवाली प्रभारी विकासनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी, विकासनगर कोतवाली, कालसी, सहसपुर, सेलाकुई और संबंधित सभी चौकियों के करीब 100 पुलिसकर्मी और यूजेवीएनएल के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े |

मदर इंडिया और माया में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता साजिद खान का कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया, जिससे बॉलीवुड उद्योग शोक में डूब गया।

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.