उत्तराखंड (Job Vacancies) में बेरोजगार लगातार भर्ती आने का इंतजार करते हैं लेकिन भर्ती या तो आती ही नहीं है या तो तीन-चार साल के बाद आती ह। जिसमें 400 से 500 पोस्ट पर भी वैकेंसी नहीं होती है उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विभागों में हजारों की संख्या में सरकारी पद रिक्त पड़े हुए हैं।
26 फरवरी से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे दिन संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा सदन के पटल पर ब्योरा रखा गया जिसके बाद सरकारी विभागों में 64 हजार से ज्यादा खाली पदों के बारे में पता चला। उत्तराखंड में विभिन्न सरकारी सहायक और सार्वजनिक उपक्रमों में अवसर कर्मचारियों के लगभग 64,802 रिक्त पद पड़े है। Job Vacancies
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा सदन के पटल पर रखी गई रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2023 की स्थिति के मुताबिक विभिन्न सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों में 23,3738 पद के लिए मंजूरी मिली है। जिसमें से 16 लाख 8936 पर भर्ती की गई है जबकि बाकी के पद अभी तक रिक्त हैं।
खाली पदों के बारे में सरकार के द्वारा कहा गया कि इन पदों को समय-समय पर जारी हुए जीओ आधार पर चिन्हित किया गया है, लेकिन इनमें कुछ मामूली अंतर आ सकता है। ब्योरा देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विभाग अध्यक्षों को भविष्य के लिए पदों का बुरा आईएफएमएस पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। Job Vacancies
इतने पद हैं खाली | Job Vacancies
- उत्तराखंड में श्रेणी क के 9562 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 6149 पद भरे गए और 3413 पद खाली हैं।
- श्रेणी ख के 14045 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 9362 पद भरे गए हैं। जबकि 4686 पद खाली हैं।
- श्रेणी ग 159770 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 117519 पद भरे गए हैं। जबकि 42251 पद खाली हैं।
- श्रेणी घ के 50361 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 35906 पद भरे गए हैं और 14455 पद खाली हैं।
यह भी पढ़े |
“आदमखोर” गुलदार को गोली मारने के आदेश जारी, 10 वर्षीय बच्चे को बनाया था निवाला |