3 दिवसीय जोहार महोत्सव का हुआ आज समापन, संस्कृति से जुड़े रहने का एक बड़ा प्रयास….

Johar Mahotsav in Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते तीन दिनों से जोहार महोत्सव चल रहा था, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े रहने और नई पीढ़ी को अपने कल्चर के बारे में बताना है।

वहीं the india insights की टीम ने वहां के लोगों से बात की और उनकी संस्कृति के बारे में जाना, आप भी देखिये क्या कुछ उन्होंने बताया हमारी इस रिपोर्ट में –

जोहार महोत्सव का यह 15वाँ वर्ष

जोहार महोत्सव उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते 15 वर्षों से लगातार चला आ रहा है, जिसके माध्यम से जोहार ही नहीं बल्कि पूरे कुमाऊँ क्षेत्र के लोग भी जुड़े हुए हैं।
जोहार महोत्सव जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हर साल आयोजित किया जाता है। बीते 8 नवंबर से 3 दिवसीय जोहार महोत्सव की शुरुआत हुई थी। आपको बता दें कि इस वर्ष तीन दिवस से जोहार महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला के द्वारा किया गया था।

ये भी पढ़े:  UCC Bill Pass : उत्तराखंड इतिहास का बड़ा दिन, विधानसभा में पास हुआ यूसीसी बिल, यूसीसी लागू करने वाला बना देश का पहला राज्य | UCC Bill Pass In Uttarakhand Assembly On 7 February
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.