Jolly Grant Airport : सीएम धामी और सिंधिया ने किया दून एयरपोर्ट फेस -2 टर्मिनल का शुभारंभ, 10 गुना बढ़ेगी यात्री क्षमता |

486 करोड़ (Jolly Grant Airport) रुपए की लागत में बनाया गया दो एयरपोर्ट के फेस टू टर्मिनल का आज सीएम धामी और केंद्रीय नागरिक उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुभारंभ किया। सीएम धामी और केंद्रीय उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज दो एयरपोर्ट के फेस 2 टर्मिनल का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री धामी ने एयरपोर्ट पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली ही कार्यक्रम से जुड़े। इसके चलते अब एयरपोर्ट की यात्री क्षमता पहले के मुकाबले करीब 10 गुना बढ़ जाएगी। Jolly Grant Airport

10 गुना बढ़ेगी यात्री क्षमता | Jolly Grant Airport

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि भारत घरेलू विमान के बाजार में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा के पीएम मोदी के नेतृत्व में एक तरफ हम विमान की सेवाओं का आधुनिकरण कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हम आम आदमी के लिए भी इन सेवाओं का लाभ उठाने के सरल बना रहे हैं। Jolly Grant Airport

केंद्रीय नागरिक उद्द्यान्न मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “यह कहना गलत नहीं होगा कि यह देवभूमि भारत के 140 करोड लोगों के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए है। देहरादून एयरपोर्ट का एक लंबा इतिहास है। 2004 में देहरादून केवल 3 शहर से जुड़ा शहर था। अब यह पूरे भारत के 13 शहरों से जुड़ गया है। Jolly Grant Airport

खराब सड़क दे रही हादसों को न्योता, केदारपुरम में टला बड़ा हादसा, बाल–बाल बची 3 जाने |

Leave a Comment