Journalist Attack Case Update: ऋषिकेश पत्रकार हमला मामले में हुई 1 गिरफ्तारी, पुलिस द्वारा जारी हर पहलू की जांच, शराब माफियाओं पर पैनी नजर

Journalist Attack Case Update: ऋषिकेश में पत्रकार पर जानलेवा हमले मामले में नया अपडेट आया है। देहरादून पुलिस के द्वारा ऋषिकेश के पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा मामले में जांच तेज कर दी गई है।

ऋषिकेश पत्रकार हमला मामले में हुई 1 गिरफ्तारी | Journalist Attack Case Update

आपको बता दें कि रविवार 1 सितंबर को ऋषिकेश के इंदिरा नगर क्षेत्र में योगेश डिमरी और उसके साथियों पर कुछ शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला किया था। जिसमें पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गए थे। हमले के बाद योगेश को साथी पत्रकारों के द्वारा आनन–फानन में इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद घायल पत्रकार को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस द्वारा जारी हर पहलू की जांच | Journalist Attack Case Update

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को संदीप भंडारी पुत्र दयाल सिंह निवासी मुनीकिरेती ने पुलिस को तहरीर दी थी। संदीप के द्वारा दी गई। तहरीर के अनुसार सुनील के द्वारा उनके साथ मारपीट कर बेसबॉल के डंडे से जानलेवा हमला किया गया था। हमले में योगेश डिमरी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। संदीप के द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस के द्वारा सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी ऋषिकेश को तत्काल रूप से गिरफ्तार किया गया है।

शराब माफियाओं पर पैनी नजर | Journalist Attack Case Update

तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना के हर पहलुओं की जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा शराब तस्करी में शामिल आरोपियों पर भी पंजा कसा जा रहा है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना में किसी और व्यक्ति के शामिल होने की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़े:  Perfect Age to Start Yoga : जाने क्या है योग शुरू करने की सही उम्र, 4 साल के बच्चों पर क्या करता है असर

यह भी पढ़े |

ऋषिकेश के 1 पत्रकार पर शराब माफिया द्वारा जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती, पत्रकारों द्वारा आलोचना

Celebrating 198 years Excellence in Hindi Media

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.