भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda In Uttarakhand) आज 4 अप्रैल को 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए हैं जहां पर उन्होंने पिथौरागढ़ अल्मोड़ा में आयोजित विजय संकल्प रैली में हिस्सा लिया। विजय संकल्प रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ देवभूमि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह भी मौजूद रहे। विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि वह भूमि में आने को लेकर बहुत उत्साहित है।
प्रदेश की गिनाई उपलब्धियां | JP Nadda In Uttarakhand
जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में हुए विकास की चर्चा करते हुए नैनी सैनी हेलीपैड, वंदे भारत एक्सप्रेस, दुर्गम क्षेत्रों में सड़क निर्माण, यूसीसी विधेयक पास करने वाले देश के पहले राज्य उत्तराखंड होने की बात कही तो साथ ही बीजेपी सरकार के द्वारा चलाई जा रहे उज्ज्वला योजना और आवास योजना से जनता को मिली सुविधा जनसभा में जनता के सामने रखी और आयुष्मान भारत से राज्य की अधिकतर जनसंखा तक मुफ्त इलाज होने की भी जानकारी दी ।
उरी और पुलवामा अटैक का किया जिक्र | JP Nadda In Uttarakhand
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए जाने के बाद भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का वादा किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड में भाजपा को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। साथ ही जेपी नगर पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है लेकिन कांग्रेस में वीरों की जवानों वीर जवानों की बेज्जती की है। उन्होंने पाकिस्तान पुलवामा अटैक और उरी का जिक्र किया साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए। JP Nadda In Uttarakhand