शिफ्ट होगा हल्द्वानी का प्रसिद्ध कालु सिद्ध मंदिर, नए स्थान पर हुई पूजा अर्चना

Kalu Siddh Temple Shifting Process Start: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र के प्रसिद्ध कालु सिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कालु सिद्ध मंदिर को नए स्थान पर शिफ्ट किए जाने से पहले बुधवार को नए स्थान की विधिवत पूजा अर्चना की गई। अब जल्द ही यहां पर भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि नैनीताल रोड स्थित कालु सिद्ध मंदिर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा यह फैसला लिया गया है।

प्रशासन और मंदिर के महंत कालू गिरी महाराज के बीच हुई बातचीत के दौरान मंदिर को इसी स्थान पर लगभग 30 फीट पिछे शिफ्ट करने पर सहमति बनी थी। इसी क्रम में बुधवार को मंदिर से सटे प्रांगण में महंत कालू गिरी महाराज की देखरेख में नए स्थान पर मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू करने से पहले विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और शिलान्यास किया गया।

नए मंदिर का द्वारा नैनीताल रोड के बजाय कालाढूंगी रोड की तरफ बनाया जाएगा। इसका डिजाइन भी बनकर तैयार हो चुका है। आपको बता दे की कालु सिद्ध मंदिर के शिलान्यास के बाद अब जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। मंदिर बनने के बाद विधिवत पूजा अर्चना के बाद देवी देवताओं को नए मंदिर भवन में विराजमान किया जाएगा।

ये भी पढ़े:  पिथौरागढ़ में 20 नवंबर तक पार्क नहीं होंगे वाहन, वीवीआईपी कार्यक्रमों के चलते लिया फैसला
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.