Kanwar Yatra 2024 Route Update : कावड़ यात्रा के चलते डायवर्ट हुआ रूट, पहले दिन 2 लाख से ज्यादा पहुंचे श्रद्धालु , जाने क्या है यातायात प्लान

22 जुलाई सोमवार से शुरू हुई कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024 Route Update) में पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कांवड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे हैं। कांवड़ियों ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आपको बता दें की कावड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस और प्रशासन पिछले कई महीनो से तैयारी को बेहतर बनाने के लिए जमीन स्तर पर जुटी हुई थी।

पहले दिन 2 लाख से ज्यादा पहुंचे श्रद्धालु | Kanwar Yatra 2024 Route Update

कांवड़ियों के हरिद्वार पहले दिन पहुंचने के आंकड़े जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार कुल 2 लाख 40 हजार कावड़ियों ने 22 जुलाई सोमवार को हरिद्वार में गंगाजल भरा इसके अलावा जनपद में प्रवेश करने वाले कावड़ वाहनों की संख्या 20642 रही जिसमें दो पहिया वाहन 9000 से ज्यादा रहे तो वही छोटे वाहन भी 9000 से ज्यादा रहे, इसके अलावा बड़े वाहनों की संख्या 1982 रही।

कावड़ मेले के चलते हरिद्वार में लागू हुआ डायवर्जन प्लान | Kanwar Yatra 2024 Route Update

  • दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन दिल्ली – रामपुर तिराहा – देवबन्द – गागलहेडी – छुटमलपुर- बिहारीगढ़ देहरादून तथा ऋषिकेश से जायेंगे (वापसी इसी मार्ग से)
  • नारसन में प्रवेश किए हुए वाहन दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश जाने वाले सभी वाहन नारसन बिझौली एनएच 344 भगवानपुर मण्डावर छुटमलपुर बिहारीगढ देहरादून तथा ऋषिकेश से आवाजाही करेंगे.
  • हरियाणा सहारनपुर से देहरादून, ऋषिकेश तथा पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन छुटमलपुर- बिहारी गढ – देहरादून/ऋषिकेश से आवाजाही करेंगे (वापसी इसी मार्ग से) Kanwar Yatra 2024 Route Update
  • पंजाब, हरियाणा से नजीबाबाद, कोटद्वार और कुमाऊं क्षेत्र में जाने वाले वाहन दिल्ली- मेरठ- मु०नगर बाईपास- बिलासपुर तिराहा – बिजनौर नजीबाबाद, कोटद्वार से आवाजाही करेंगे. (वापसी इसी मार्ग से)
  • नारसन में प्रवेश किये दिल्ली से नजीबाबाद, कोटद्वार जाने वाले वाहन नारसन – नगला इमरती – मैटाडोर तिराहा लक्सर बालावाली नजीबाबाद बिजनौर, कोटद्वार से आवाजाही करेंगे
  • हरियाणा, सहारनपुर से नजीबाबाद, कोटद्वार जाने वाले वाहन छुटमलपुर मण्डावर भगवानपुर सालियर – बिझौली एन344 नगला इमरती मैटाडोर तिराहा लक्सर बालावाली नजीबाबाद-बिजनौर/कोटद्वार। (वापसी इसी मार्ग से)
  • ऋषिकेश, देहरादून से नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहन ऋषिकेश नटराज चैक – गौरा देवी चैक पुराना रेलवे स्टेशन कोयल घाटी एम्स तिराहा बैराज चीला मार्ग चण्डी चैकी-4.2 तिरछा पुल – श्यामपुर – नजीबाबाद से आवाजाही करेंगे
  • बद्रीनाथ, केदारनाथ से नजीबाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन श्रीनगर पौडी कोटद्वार – नजीबाबाद – बिजनौर- बिलासपुर तिराहा मु-नगर बाईपास दिल्ली से आवाजाही करेंगे Kanwar Yatra 2024 Route Update
  • दिल्ली-मेरठ-मुज्जफरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन मुज्जफरनगर – मंगलौर – नगला इमरती – लण्डौरा -लक्सर – सुल्तानपुर – फेरुपुर जगजीतपुर एसएम तिराहा शनि चैक मातृसदन- शमशान घाट पुल – बैरागी पार्किंग से आवाजाही करेंगे
  • यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन एनएच 344 भगवानपुर सालियर हाईवे- बिझौली -नगला इमरती – लण्डौरा-लक्सर सुल्तानपुर फेरुपुर- जगजीतपुर – एसएम तिराहा – शनि चैक – मातृसदन शमशान घाट पुल बैरागी पाकिंग से आवाजाही करेंगे
  • नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहन चिडियापुर श्यामपुर 4.2 तिरछा पुल-गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग से आवाजाही करेंगे
  • देहरादून से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग – देहरादून-भानियावाला फ्लाई ओवर- नेपाली तिराहा रायवाला सप्तऋषि लालजीवाला पार्किंग से आवाजाही करेंगे
  • ऋषिकेश, पर्वतीय क्षेत्रों से हरिद्वार आने वालों का रूट और पार्किंग ऋषिकेश नटराज चौक- गौरा देवी चौक- पुराना रेलवे स्टेशन कोयल घाटी एम्स बैराज चीला मार्ग हनुमान मन्दिर तिराहा – नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग।
  • रूडकी की ओर से आने वाले वाहनों का रूट एवं पार्किंग रूडकी बौंगला बाईपास ख्याति ढाबा-हरिलोक – गुरुकुल कांगडी सर्विस लेन-सिंहद्वार देशरक्षक-बूढीमाता तिराहा श्रीयंत्र पुल शमशानघाट पुल बैरागी पार्किंग
ये भी पढ़े:  Cloud Burst Someshwar Update : 3 दिन बाद भी सोमेश्वर में भी सुधरे हालात, कही बिजली तो कहीं पेयजल सेवा ठप

पैदल कांवड़ियों के लिए ये रहेगा यातायात प्लान | Kanwar Yatra 2024 Route Update

  • मेरठ मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले पैदल कांवड़ यात्री हर की पैड़ी से गंगाजल लेने के बाद रोडीबेलवाला रैम्प से केशव आश्रम तिराहा से ओमपुल के सामने रेगुलेटर के ऊपर से होते हुए शंकराचार्य चैक से नहर पटरी से सिंहद्वार चैक से आर्य नगर चौक से ज्वालापुर, लालपुल पार कर जटवाड़ा पुल से नहर पटरी होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को प्रस्थान करेगें.
  • नजीबाबाद/मुरादाबाद की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैड़ी से सीसीआर चैक से बायीं ओर होते हुए दीनदयाल पाकिंग अण्डर पास होते हुए आस्था पथ से आनन्द वन समाधी पार्किंग से चौकी की ओर जायेंगे. Kanwar Yatra 2024 Route Update
  • रोडबलेवाला के सामने से सर्विस रोड होते हुए चण्डी चौक से 4.2 तिरछा पुल से पहले नहर पटरी मार्ग से रसियाबढ होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • देहरादून/ऋषिकेश की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैड़ी से भीमगौडा बैरियर से खडखडी चौकी होते हुए सूखीनदी बैरियर से दुधाधारी तिराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

भारी वाहनों के लिए रूट और पार्किंग स्थल | Kanwar Yatra 2024 Route Update

  • मुरादाबाद, काशीपुर, नैनीताल से आने वाले भारी वाहन-धामपुर नहटौर बिजनौर-मीरापुर-जानसठ मुण्नगर देवबन्द गागलहेडी मण्डावर सिडकुल आदि स्थानों पर आयेंगे तथा इन वाहनों की वापसी इसी मार्ग से होगी।
  • मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क किये जायेगें।
  • दिल्ली-मेरठ की तरफ से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन नारसन बार्डर, देवबन्द तिराहा, बिजौली, देहरादून बाईपास के पास खड़ा किया जायेगा।
  • रुड़की की ओर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को कोर कालेज के पास हाईवे पर ट्रक ले-बाई तथा सविस रोड पर व ख्याति ढाबा (बहरादराबाद) के पास खड़ा किया जायेगा। Kanwar Yatra 2024 Route Update
  • लक्सर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरुपुर चैकी के सामने सरकारी इण्टर कॉलेज के मैदान तथा जगजीतपुर चैकी के पास पार्क कराया जायेगा। देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लाल तप्पड़ में पार्क किया जायेगा।
  • ऋषिकेश की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नेपाली तिराहा से डायवर्ट कर लालतप्पड में पार्क कराया जायेगा।
  • हरियाणा-सहारनपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मण्डावर चैकी के पीछे सर्विस लेन व मण्डावर से आगे रायपुर में सर्विस लेन में पार्क किया जायेगा।
ये भी पढ़े:  56 भोग प्रसाद और 1.65 लाख की रामायण ,पहुंची अयोध्या, जाने किसके खिलाफ जारी हुआ प्रसाद को लेकर नोटिस | Ayodhya Ram Mandir Updates

ऑटो,विक्रम और ई-रिक्शा के लिए डायवर्जन प्लान | Kanwar Yatra 2024 Route Update

  • देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/बिक्रम को दूधाधारी अण्डर पास से मोतीचूर पार्किंग से वापस भेजा जायेगा
  • ज्वालापुर / बीएचंड एल की तरफ से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी बैंक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।
  • जगजीतपुर से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें
  • कनखल से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा शंकराचार्य चौक से वापस जायेगें.
  • हिल बाईपास से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें।

यहां रहेगा जीरो जोन | Kanwar Yatra 2024 Route Update

  • चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।
  • शिवमूति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
  • भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

यह भी पढ़े |

हरिद्वार पुलिस द्वारा कावड़ मार्ग पर नए निर्देश, सभी व्यापारियों को बतानी होगी अपनी पहचान

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.