सावन के पहले सोमवार 22 जुलाई से कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024 Start) का आरंभ हो गया है कावड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड प्रशासन की ओर से तैयारी चल रही थी। इस वर्ष पहली बार कावड़ यात्रा के दौरान रास्ते में सब पढ़ने वाली सभी भोजनालय होटल फल फ्रूट बेचने वाले रेडी वालों को भी अपने नाम को दर्शाने के आदेश सरकार के द्वारा दिए गए थे।
राज्य सरकारों के द्वारा दुकानों पर नेम प्लेट लगाने वाले आदेश पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कावड़ यात्रा मार्ग में दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के राज्यों के सरकारों के आदेशों पर अंतरिम रोक लगाई है। आदेशों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किए गए हैं।
कावड़ यात्रा मार्ग में दुकानों पर नेम प्लेट वाले आदेशों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक | Kanwar Yatra 2024 Start
राज्य सरकारों को नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने कहा है कि खाने-पीने का सामान बेचने वालों को नाम बताने को मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि राज्य सरकारों के द्वारा नेम प्लेट लगाने के आदेशों के बाद कई जगह पर कावड़ यात्रियों और दुकान मालिकों के बीच झड़प के मामले सामने आए हैं। कई मामलों में मामला हाथापाई तक पहुंच गया है, जिसको देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया है। Kanwar Yatra 2024 Start
इस बार कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आठ राज्य के पुलिस अधिकारियों के द्वारा कावड़ की ऊंचाई भी तय की गई है पुलिस प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार किसी भी कावड़ियों को 7 फीट से ज्यादा ऊंचाई की कावड़ नहीं लगने दी जाएगी। Kanwar Yatra 2024 Start
यह भी पढ़े |
कावड़ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण, 22 जुलाई से शुरू होगी यात्रा, प्रशासन मुस्तैद