Kanwar Yatra Begin With Lord Shiv Hail: आज से सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन का महीना लगते ही कावड़ यात्रा शुरू हो जाती है। आज यानी 11 जुलाई शुक्रवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। शिव भक्त हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए देश के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 91–9520625934 जारी किया गया है। साथ ही कावड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड प्रशासन के द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्थित ढाबों के मालिकों के नाम दर्शाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड में प्रशासन के द्वारा यातायात की मॉनेटरी 24 घंटे की जाएगी। साथ ही यातायात प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं किए जाएंगे। आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरे मेले क्षेत्र को 16 सुपर जॉन 37 जॉन और 134 सेक्टर में बांटा गया है तो वही करीब 4000 पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है।

