भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना बेहद (Kanwariye Beats 1 Riksha Driver) पावन माना जाता है। पूरे महीने कांवड़िए हरिद्वार में गंगाजल भरने के लिए पहुंचते हैं और गंगाजल भरने के बाद अपने–अपने गंतव्यों को प्रस्थान करते हैं, लेकिन ऐसे में कुछ कांवड़िए कावड़ यात्रा के दौरान ऐसी अभद्रता करते हैं जिससे पूरा कावड़ समाज बदनाम होता है।
ई–रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा | Kanwariye Beats 1 Riksha Driver
कांवड़ियों के द्वारा उपद्रव का एक मामला रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी मार्ग से सामने आया हैं। जहां कांवड़ियों से हल्की ई रिक्शा टकराने से कांवरिया इतने क्रोधित हो गए कि उन्होंने उसे ई रिक्शा ड्राइवर को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी जान पर बन आई।
पुलिस बनी मूक दर्शक | Kanwariye Beats 1 Riksha Driver
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में कांवड़ियों बम–बम भोले के जयकारे लगाते हुए ई रिक्शा चालक को पीटते और ई-रिक्शा को तोड़ते हुए नजर आए। आपको बता दें कि घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, यही नहीं उपद्रवी कांवड़ियों ने रिक्शा की बैटरी भी लूट ली। इस पूरी घटना के दौरान कुछ पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद थे जो केवल दर्शक बनकर खड़े रहे। आपको बता दें कि अभी तक कांवड़िए और ई रिक्शा चालक के बीच में हुए विवाद की मुख्य वजह सामने नहीं आई है। Kanwariye Beats 1 Riksha Driver
यह भी पढ़ें |
हरिद्वार पुलिस द्वारा कावड़ मार्ग पर नए निर्देश, सभी व्यापारियों को बतानी होगी अपनी पहचान