टिहरी में कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 1 की मौत, 14 घायल

Kanwariye Truck Accident In Tehri: उत्तराखंड के टिहरी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। टिहरी के जाजल फाकोट के बीच एक कावड़ यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना जोरदार था की मौके पर ही एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि 14 कांवड़िए घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। आपको बता दें कि हादसा बुधवार सुबह का बताया जा रहा है। हादसे के दौरान ट्रक में 15 कांवड़िए सवार थे। घायलों को नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां से चार कांवड़ियों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया जबकि बाकी अन्य घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही इलाज किया जा रहा है।

Srishti
Srishti