6 मई, सोमवार (Kedar Baba Doli ) सुबह भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली अपने हिमालय स्थित केदारनाथ धाम के लिए आज प्रस्थान कर दिया है। सोमवार सुबह पूजा अर्चना के बाद डोली को मंदिर के गर्भ ग्रह से बाहर सभा मंडप में विराजमान किया गया, जिसमें अधिकारियों की ओर से भगवान के चल विग्रह डोली का श्रृंगार किया गया।
10 मई को केदारनाथ धाम के खुलने हैं कपाट | Kedar Baba Doli
डोली के श्रृंगार किए जाने के बाद मंदिर की तीन परिक्रमा कर डोली को अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया। सोमवार को डोली गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी, इसके बाद बात 7 मई को गुप्तकाशी और 9 मई को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जबकि 10 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। Kedar Baba Doli
वहीं इससे पहले रविवार को 11:00 ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ की धाम केदारनाथ की यात्रा को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए केदारनाथ के अग्रणी क्षेत्रपाल के रूप में पूजे जाने वाले भगवान भैरवनाथ की पूजा अर्चना की गई। ऊखीमठ में देर रात तक चली पूजा अर्चना में भैरवनाथ की अष्ठादाश आरती उतारी गई। भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना के साथ ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। Kedar Baba Doli