Kedarnath Helly Service : महंगा हुआ हेली सेवा का टिकट, जाने कितना देना होगा किराया, एक आईडी से होंगे 6 रजिस्ट्रेशन

इस वर्ष (Kedarnath Helly Service) चारधाम यात्रा शुरू होते ही केदार हेली सेवा के किराए में 5% की बढ़ोतरी की जाएगी 10 में को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही इसी दिन से सिरसी, फटा और गुप्तकाशी के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले साल वर्ष हुई चार धाम यात्रा में 1.50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री है हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे।

केदारनाथ हेली सेवा के संचालन के लिए एविएशन कंपनी के द्वारा उत्तराखंड नागरिक उद्यान विकास प्राधिकरण के साथ 3 साल का अनुमान किया गया था जिसके शर्तों के तहत इस बार पहले कंपनियां किराए में 5% की बढ़ोतरी करेगी। आपको बता दें कि पिछले चार धाम यात्रा के सीजन में पवन हंस, कैट्रल एविएशन, हिमालयन हेली, एयरो एविएशन समेत अन्य कंपनियों से हेली सेवा का संचालन किया गया था। चार धाम यात्रा में बढ़ती यात्रियों की संख्या के चलते हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने के लिए टिकटों की मारामारी रहती है। पिछले साल की तरह ही इस बार भी टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से हो सकेगी। Kedarnath Helly Service

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य | Kedarnath Helly Service

इस वर्ष चार धाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा किस विधा पाने के लिए यात्रियों को पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं हो सकेगी, साथ ही एक बार में एक व्यक्ति अपनी आईडी से ज्यादातर 6 सीटों की ही बुकिंग कर सकेंगे जबकि समूह में यात्रा करने वाले यात्री एक बार में 12 सीट बुक कर सकेंगे। केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से ही होगी। Kedarnath Helly Service

ये भी पढ़े:  Char Dham Yatra Traffic Plan : 10 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, पुलिस प्रशासन ने जारी किया यातायात प्लान, यात्री रूट देख निकलें घर से

यह भी पढ़े |

वसंत पंचमी के मौके पर तय हुई तारीक, 12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धामी के कपाट |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.