केदारनाथ धाम (Kedarnath Hotel Association) के कपाट खुलने के बाद ही बंद की चेतावनी के बाद अब बद्रीनाथ में भी कपाट खुलने के दिन यानी 12 मई से बंद का आवाहन किया गया है चार धाम होटल एसोसिएशन और बद्रीनाथ होटल एसोसिएशन ने इसके लिए कम धामी को ज्ञापन भी भेज दिया है।
आपको बता दे की चार धाम होटल एसोसिएशन और बद्रीनाथ होटल एसोसिएशन ने चार धाम यात्रा के दौरान ऑनलाइन बुकिंग में तीर्थ यात्रा की संख्या सीमित करने के विरोध में यह फैसला लिया है I विरोध में ही एसोसिएशन ने 12 मई को बद्रीनाथ बंद रखने का भी फैसला लिया है जिसके लिए एसोसिएशन ने सीएम को ज्ञापन भेज दिया है। Kedarnath Hotel Association
बद्रीनाथ के बाद केदारनाथ में बंद की चेतावनी | Kedarnath Hotel Association
होटल एसोसिएशन का कहना है कि अगर चार धाम यात्रा में बद्रीनाथ धाम में यात्रियों की का संख्या को सीमित किया गया तो 12 में को बद्रीनाथ धाम का पाठ खोलने के दिन भी बद्रीनाथ बंद का आवाहन किया जाएगा बद्रीनाथ होटल संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण करवाना पर है जरूरी है लेकिन यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या को सीमित नहीं किया जाना चाहिए।Kedarnath Hotel Association
साथ ही केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि शासन प्रशासन के द्वारा केदारनाथ धाम में किया जा रहे निर्माण से स्थानीय निवासियों के भवनों को नुकसान पहुंच रहा है उन्होंने इसी के विरोध में केदारनाथ धाम में अनिश्चितकाल बंद का ऐलान किया है तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि उन्हें बिना बताए भवनों के आगे बड़े गड्ढे बनाए जा रहे हैं इन कांटों से उनके भवनों को नुकसान पहुंच रहा है आपको बता दें कि 10 मई को शासन प्रशासन किस कार्यवाही के विरोध में केदारनाथ धाम के सभी व्यापारी अपने होटल, लॉज, दुकान और विश्राम ग्रह बंद करेंगे। Kedarnath Hotel Association
यह भी पढ़े |
वसंत पंचमी के मौके पर तय हुई तारीक, 12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धामी के कपाट |