Kedarnath kapat opens and yatra begins: शुक्रवार 2 मई को सुबह 7 बजे विधि विधान और भोले बाबा के जयकारों के साथ केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। बाबा केदार के कपाट खोलने के समय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम में मौजूद रहे। कपाट खोलने के बाद पहले पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। साथ ही, इस मौके पर सैन्य बैंड के द्वारा भक्तिमय धुनों को बजाया गया। इस मौके पर बाबा केदार के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रुद्रप्रयाग सेट केदारनाथ धाम पहुंचे। आपको बता दें कि इस वर्ष 108 क्विंटल फूलों से केदारनाथ परिसर को सजाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में दर्शन करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पूजा करने के बाद केदारनाथ धाम में संचालित हो रहे मुख्य सेवक भंडारा में श्रद्धालुओं को प्रसाद भी बांटा। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है।

