Kedarnath Yatra Start : कुदरत से जीत रही भक्ति, भारी बारिश में भी यात्री दर्शन करने पहुंच रहे केदारनाथ,10 मई को खुले बाबा केदार के कपाट

बाबा केदार (Kedarnath Yatra Start) के कपाट खुलने के दिन से लगातार केदारनाथ में बारिश होने का सिलसिला शुरू हो गया है जिसके कारण बाबा केदार के धाम में यात्रा कर रहे पैदल मार्ग पर यात्री बारिश से भीग रहे हैं। पुलिस लगातार यात्रियों को बारिश में यात्रा नहीं करने और पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने को लेकर लगातार अनाउंसमेंट पर जानकारियां दे रही है।

रविवार 12 मई को केदारनाथ धाम में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। केदारनाथ धाम मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही यात्रीगण लंबी लाइन लगाए हुए थे। रेन शेल्टर की सुविधा होने से इस बार यात्रियों को बारिश से राहत मिली है। दोपहर बाद केदारनाथ धाम बदला इसके बाद 4:00 बजे से बारिश शुरू हो गई। Kedarnath Yatra Start

10 मई को खुले बाबा केदार के कपाट | Kedarnath Yatra Start

बारिश होने के बाद केदारनाथ धाम में ठंड भी बढ़ने लगी गौरीकुंड से केदारनाथ आने वाले सभी यात्रियों को बारिश से मुश्किलें उठानी पड़ी पैदल मार्ग पर बारिश होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री भीग रहे हैं जिससे यात्रियों के बीमार होने का खतरा भी बना हुआ है प्लीज लगातार यात्रियों को बारिश में भीगने से बचने को कह रही है साथ ही यात्रियों को गर्म कपड़े पहने के साथ लेकर आने की भी अपील की जा रही है आपको बता दें कि कई यात्री केवल शर्ट में ही यात्रा कर रहे हैं। Kedarnath Yatra Start

कपाट खुलने के बाद शाम 3:00 बजे से 5:00 तक मंदिर की सफाई और भोग व्यवस्था की गई जिसके कारण यात्रीगण मंदिर में दर्शन नहीं कर पाए इसके बाद 5:00 बजे दोबारा यात्रियों के लिए मंदिर खोला गया। जिसके बाद केदारनाथ के दर्शन करने के लिए यात्रियों की भारी तो वही देर शाम को जिला मुख्यालय समेत पूरे केदार में झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। Kedarnath Yatra Start

ये भी पढ़े:  UKSSSC Recruitment : यूकेएसएसएससी ने निकाली 370 पदों पर भर्ती, 25 फरवरी से शुरू आवेदन |

यह भी पढ़े |

केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के खुले कपाट, सीएम धामी ने किए दर्शन, 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.