Kedarnath Yatra Update : केदारनाथ में अब शाम 5 बजे के बाद नहीं होंगे दर्शन, प्रशासन ने जारी किए आदेश, तेज़ बारिश में भी नहीं होगी…….

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश हाहाकार (Kedarnath Yatra Update) मचा रही है, जिसका असर चार धाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि केदारनाथ में बीते दिनों हुए हादसों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए केदारनाथ पैदल मार्ग पर शाम 5:00 बजे से सूर्योदय तक यात्रा पर रोक लगाती है। साथ ही प्रशासन के द्वारा तेज बारिश होने पर भी यात्रा पर रोक लगा दी गई है।

केदारनाथ में अब शाम 5 बजे के बाद नहीं होंगे दर्शन | Kedarnath Yatra Update

रविवार 21 जुलाई को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर हाथ से में तीन यात्रियों की जान चली गई थी, जिसके बाद प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। अब केदारनाथ पैदल मार्ग पर शाम 5:00 बजे से अगले दिन सूर्योदय तक यात्रा पर रोक लगा दी गई है जिसके साथ ही तेज बारिश में भी यात्रा नहीं होगी।

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा पैदल मार्ग पर संवेदनशील जगहों पर जवानों की तैनाती भी की गई है। सोमवार को दोपहर 2:00 तक केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से 2147 श्रद्धालु पहुंचे थे। इसके साथ ही यात्रियों से अपील की जा रही है की मौसम की जानकारी लेने के बाद ही वह यात्रा पर आए।

सतर्कता के साथ यात्रा करें श्रद्धालु | Kedarnath Yatra Update

उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा के रूट पर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे और गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई जगहों पर पत्थर गिर रहे हैं। इसके साथ ही मलबा भी आ रहा है। जिस कारण जानमाल का खतरा बना हुआ है।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा, गौरीकुंड व लिनचोली के साथ ही कई स्थानों पर भी स्थिति काफी संवेदनशील बनीहुई है। जिस कारण शाम पांच बजे से अगले दिन सुबह सूर्योदय तक पैदल मार्ग पर यात्रा पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही अगर दिन में भी तेज बारिश होती है तो यात्रा का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की है। Kedarnath Yatra Update

यह भी पढ़े |

दिल्ली केदारनाथ मंदिर को लेकर आक्रोश, देहरादून पहुंचे दिल्ली केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट, कहा जरूर बनेगा…….

Leave a Comment