Kedarnath Yatra Update 2024: सोनप्रयाग में यात्रियों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ी गई, पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने, वीडियो हुई वायरल

केदारनाथ यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में कल यात्रियों (Kedarnath Yatra Update 2024) की भीड़ ने अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग तोड़ दी। भीड़ के अनियंत्रित होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बैरिकेडिंग तोड़ते हुए यात्री बाजार की तरफ निकले (Kedarnath Yatra Update 2024)

इस साल केदारनाथ यात्रा में पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कई जगह बैरिकेडिंग लगाई है। कल गुप्तकाशी और फाटा से सोनप्रयाग पहुंचे यात्री बैरिकेडिंग तोड़कर बाजार की तरफ आगे बढ़ गए। भारी भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस प्रशासन को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा। आपको बता दे की हजारों की संख्या में पहुंचे इन यात्रियों से पूरे सोनप्रयाग बाजार में मानव जाम की स्थिति पैदा हो गई है और यह स्थिति सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखी जा सकती है।

4 घंटे की मशक्कत के बाद संभली व्यवस्था (Kedarnath Yatra Update 2024)

केदारनाथ मंदिर की ओर जाती हुई यह अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए किसी भी खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है। यात्रा मार्ग पर तैनात अधिकारियों का कहना है कि सुबह के समय यात्रियों की भीड़ अनियंत्रित हो गई थी, जिसे नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और दोपहर लगभग 1:00 बजे तक स्थिति नियंत्रित हो पाई। केदारनाथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हर दिन हजारों की संख्या में देखी जा रही है।

रविवार के दिन पूरे पैदल मार्ग पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ लगी रही। जानकारी के अनुसार श्री बद्रीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के कार्य अधिकारी ने बताया कि इस साल आस्था का सैलाब अपनी चरम सीमा पर है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुबह से ही धर्म दर्शन सभा मंडप से कराए जा रहे हैं। Kedarnath Yatra Update 2024

ये भी पढ़े:  6 फरवरी को एडमिट कार्ड होंगे जारी, पशु चिकित्सक अधिकारी परीक्षा की तारीक हुई घोषित | UKPSC Admit Card Will Be Issued On 6 February

यह भी पढ़ें

आज सुबह 11:15 बजे खोले मंदिर के कपाट, श्रद्धालु पहुंचे दर्शन करने

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.