Kisan Andolan: 10 मार्च को ‘रेल रोको’ प्रदर्शन की तैयारी, 6 मार्च को करेंगे कूच

किसान (Kisan Andolan)अपनी सभी मांगों को स्वीकार कराने के लिए केंद्र पर दबाव बनाते हुए “दिल्ली चलो” मार्च को आगे लेकर जा रहे हैं।

रविवार, 3 मार्च के दिन किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के बीच सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले प्रदर्शनकारी किसान शांति से दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि 10 मार्च को दोपहर 12:00 से शाम 4:00 तक देश भर में ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसान नेता ने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए लोगों का समर्थन मांगा है।

किसान नेता ने कहा “हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम वैसा ही है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं। यह निर्णय लिया गया है कि हम सीमाओं पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे। 6 मार्च को देशभर के किसान दिल्ली आएंगे। ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से दिल्ली जाएंगे और हम देखेंगे कि सरकार हमें वहां बैठने की अनुमति देगी या नहीं।” Kisan Andolan

अब तक कहां पहुंचे किसान (Kisan Andolan)

इस समय हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर– ट्रॉलियों और ट्रकों के साथ हरियाणा- पंजाब की सीमा पर और खन्नौरी – शंभू में रुके हुए हैं। अब तक किसान अपनी बहुत सी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च कर चुके हैं। दूसरी ओर फसलों की सुरक्षा के लिए सरकार ने सुरक्षा बलों द्वारा किसानों को रोक दिया था।

यह भी पढ़ें

आम जनता के लिए खुले बीएपीएस मंदिर के द्वार, सुबह 9:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक कर सकेंगे दर्शन, ड्रेस कोड भी किया गया जारी

ये भी पढ़े:  Kedarnath Dham : शिवरात्रि के पावन अवसर पर तय हुई तारीक, 10 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.