Landslide In Rishikesh 2 Injured: उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बुधवार सुबह ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के पास गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरने से 30 मी पुल पर आवाजाही लगभग पूरी तरह से बाधित हो गई।
भूस्खलन में एक ट्रक के दबे होने या नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया साथ ही जेसीबी भी मलवा हटाने का कार्य कर रही है।

