Election Vehicles Rent Update 2024: चुनाव वाहनों का दोगुना हुआ किराया, जाने किस कारण सरकार ने लिया फैसला

उत्तराखंड राज्य में चुनाव आयोग (Election Vehicles Rent Update 2024) ने मतदान प्रक्रिया में लगने वाले सभी वाहनों का किराया बढ़ा दिया है। इस बार चुनाव आयोग द्वारा वाहनों का डीजल खर्च भी वहन किया जाएगा। इस वर्ष पहली बार इन वाहनों पर चलने वाले ड्राइवरों को रोजाना 350 रुपए खानपान और मानदेय के रूप में देने का निर्णय लिया गया है।

निर्वाचन आयोग के वाहनों का बढ़ा किराया (Election Vehicles Rent Update 2024)

जानकारी के अनुसार अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में बताया की इस बार निर्वाचन टीमों को पोलिंग बूथ तक लेने के लिए जिन वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा उनका किराया बढ़ाया गया है। इससे पहले छोटे वाहनों के लिए 750 रुपए, बड़े वाहनों के लिए 1,800 रुपए किराया था, जिसे अब बढ़ाकर छोटे वाहनों के लिए 1,430 रुपए और बड़े वाहनों के लिए 2,840 रुपए कर दिया गया है।

शादियों और मतदान को देखते हुए लिया फैसला (Election Vehicles Rent Update 2024)

आपको बता दे की 30 सीटर वाहनों के लिए 3,800 प्रतिदिन के हिसाब से किराया दिया जाएगा। ईंधन का शुल्क भी अलग से वहन किया जाएगा। सभी वाहन चालकों के लिए पहली बार 150 रुपए प्रतिदिन उनके खान-पान के लिए और इसी के साथ 200 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। सभी पोलिंग पार्टियों के साथ जाने वाले वाहनों के चालकों के रहने और खाने की सभी व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा की जाएगी।

निर्वाचन के समय बहुत सी शादियों की तिथियां भी आ रही हैं, जिसे देखते हुए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, आरटीओ और एआरटीओ को निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह से वाहनों का प्रबंध करा जाए कि वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध रहें। Election Vehicles Rent Update 2024

ये भी पढ़े:  नगर सफाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, 15 दिन का दिया गया समय….

यह भी पढ़ें

राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों की बड़ी कार्यवाही, आचार संहिता लागू होने के बाद 72 घंटे में पकड़ी गई 60 लाख की अवैध शराब, नकदी और …….

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.