देवभूमि (Leopard Attack In Srinagar Garhwal) में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां बीते कुछ दिनों पहले गुलदार के हमले में एक शख्स ने अपनी जान गवा दी थी तो वही एक बच्चे को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तो वही आज फिर श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार के हमले की वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई है जहां आवाज से बस्ती के बीच से गुलदार बछड़े को उठाकर ले गया।
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में बाजीरों का बाग स्थित आवासीय बस्ती के बीच से गुलदार एक बछड़े को उठा लिया घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है आपको बता दें कुछ दिन पहले दुपट्टा ब्लॉक के आंसर गांव में बकरी चरI घर लौट रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया था। Leopard Attack In Srinagar Garhwal
महिला ने गुलदार पर किया दराती से वॉर | Leopard Attack In Srinagar Garhwal
महिला ने अपनी जान बचाने के लिए दराती से गुलदार पर हमला किया था जिसके बाद गुलदार डरकर मौके से भाग गया था घायल महिला को बंद कर्मियों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में भेज दिया था। गुलदार के द्वारा किए गए हमले में महिला के बाएं हाथ के उंगली और दाहिने घुटने में जख्म हो गए।
गुलदार के द्वारा किए गए हमले की सूचना दिए जाने पर दुगड्डा रेंज के वनकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि हालदार बीते कई दिनों से गांव के आसपास मंडरा रहा है घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने की गांव में पिंजरे लगाने की मांग | Leopard Attack In Srinagar Garhwal
उत्तराखंड में लगातार हो रहे गुलदार के हमलों को देखते हुए लोग गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए उचित कार्यवाही के साथ गांव में कैमरे और पिंजरे लगवाने के लिए भी ग्रामीणों के द्वारा मांग की जा रही है। Leopard Attack In Srinagar Garhwal