उत्तराखंड (Leopard Attack In Srinagar ) में गुलदारों की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक लोग बाघों और गुलदारों के हमले का शिकार हो रहे हैं। जिम्मेदार विभागों के पास मुआवजे के अलावा कोई उपाय नहीं हैं। आज गुलदार के हमले का 1 मामला श्रीनगर से सामने आए जहां एक गुलदार ने 4 साल के बच्चे की जान ले ली है।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के ग्रास हाउस रोड इलाके में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चे की मौत हो गई। आपको बता दे की इलाके में रहने वाले सलामुद्दीन का बेटा चार साल का अयान अंसारी रविवार की रात तकरीबन नौ बजे के आसपास अपने घर के आंगन में खेल रहा था। आसपास परिजन भी मौजूद थे। इसी बीच एक गुलदार ने अयान पर झपट्टा मार दिया और अपने साथ ले जाने लगा। परिजन कुछ कर पाते इससे पहले ही गुलदार अयान को खींचते हुए झाड़ियों में लेकर भाग गया। Leopard Attack In Srinagar
झाड़ियों में मिला बच्चे का शव | Leopard Attack In Srinagar
अयान के परिजन और आसपास के लोग तुरंत ही गुलदार के पीछे पीछे झाड़ियों में पहुंचे। घर से तकरीबन बीस मीटर की दूरी पर परिजनों को अयान का शव बरामद हुआ। इसके बाद परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। वन विभाग के अधिकारियों को भी लोगों ने सूचना दी। पुलिस और वन विभाग ने घटना की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग गुलदार की आहट से खौफ में है। Leopard Attack In Srinagar
यह भी पढ़े |
5 सदस्य समिति ने सीएम धामी को सौंपा ड्राफ्ट, जल्द लागू हो सकता है UCC कानून |