11 दिन बाद भी गुलदार लापता, ढाई साल के बच्चे की ली थी जान | Leopard In Singali Village

सिंगाली गांव (Leopard In Singali Village) में 26 दिसंबर को गुलदार के द्वारा ढाई साल के बच्चे को उठा ले जाने के बाद आज तक भी गुलदार वन विभाग की पकड़ से दूर है। राज्य के वन विभाग की टीम लगातार गांव में गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रही है। वन विभाग के एक टीम गुलजार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए लगाई गई है तो वही गांव में 8 पिंजरे पीस ट्रैप कैमरे और 25 लोगों की टीम भी लगी है।

26 दिसंबर को बच्चे को बनाया था निवाला | Leopard In Singali Village

सिंगली गांव में 26 दिसंबर को हुए बच्चे की मौत के बाद से आसपास की गांव में गुलदार देखे जाने के बाद से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। लेकिन गुलदार लगातार वन विभाग की टीम से बचकर दूसरे गांव का रुख कर रहा है। डीएफओ वैभव सिंह ने जानकारी दी की सर्च ऑपरेशन चला कर गुलदार की तलाश की जा रही है।

ड्रोन से की जा रही तलाशी | Leopard In Singali Village

सिंगली गांव के आसपास के गांव में गुलदार की बढ़ती दहशत को देखते हुए वन विभाग के द्वारा सिंगली गांव के बाद आसपास के दूसरे गांव में ड्रोन की सहायता से तलाशी की जा रही है। लेकिन ड्रोन कैमरा में भी अभी तक गुलदार का कुछ पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े |

वार्षिक गणना के लिए 11 लाख से अधिक पक्षियों के एकत्र होने पर चिल्का झील में दुर्लभ पलास मछली ईगल देखा गया