Leopard Terror In Uttarkashi : मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक डर का माहौल, गुलदार के आतंक ने उड़ाई लोगो की नींदे |

उत्तराखंड में (Leopard Terror In Uttarkashi) लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार गुलदार के हमलों में लोग अपनी जानें गवा रहे है, और प्रशासन के हाथ कुछ सुराग नहीं लग रहे है। अभी बीते दिनों गुलदार के हमले में 2 बच्चों की जान चली गई थी।

अब उत्तरकाशी में नजर आए गुलदार | Leopard Terror In Uttarkashi

अब गुलजार के देखे जाने की खबर उत्तरकाशी से आ रही है। आपको बता दें कि गस्त करने वाले वन विभाग की टीमों को भी कई स्थानों पर गुलदार नजर आ रहे हैं। श्रीनगर और खिरसू में हुई घटना के बाद गुलदार को लेकर ग्रामीणों में डर का माहौल है। गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के पास डुडु ढंगार नाम जगह पर बुधवार शाम करीब 7:00 बजे दो गुलदार एक साथ नजर आए थे। Leopard Terror In Uttarkashi

उत्तरकाशी के स्थानीय निवासी संजीव रतूड़ी को बुधवार की शाम करीब 7 बजे गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के पास डुडु डंगार नाम की जगह पर एक गुलदार नजर आया, फिर उन्होंने गुलदार से बचने के लिए अपनी गाड़ी को पीछे किया तो, एक और गुलदार वहा पर घूम रहा था। जिम्मेदार विभागों के पास मुआवजे के अलावा कोई उपाय नहीं हैं। Leopard Terror In Uttarkashi 

यह भी पढ़े |

अब श्रीनगर में गुलदार का आतंक, घर के आंगन से बच्चे को उठाया, मौत | Leopard Attack In Srinagar

Leave a Comment